वो "डर"


Pooja Kumari



बीते कुछ दिनों से हमें देखने को मिल रहा है कि सोशल मीडिया पर फैले फेक मैसेजस के प्रभाव में आकर कई लोगों को भीड़ के द्वारा मार दिया गया  हाल ही में अहमदाबाद के सुरत से यह खबर आई कि 30 वर्षीय मां का उसकी बेटी से चेहरा ना मिलने पर भीड़ ने उसे बच्चा चोर समझ लिया और आक्रोश में आकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इससे पहले भी सोशल मीडिया पर फैले फेक बच्चा चोरी के मैसेज के प्रभाव में आकर असम, झारखंड और तमिलनाडु जैसे कई हिस्सों में भीड़ द्वारा लोगों को मार दिया गया हालांकि इसके बाद भी पुलिस या प्रशासन के द्वारा कोई कड़ा कदम नहीं उठाया गया. लेकिन सूरत की यह घटना सबसे ज्यादा दिल दहला देने वाली थी एक 3 साल की बच्ची के सामने उसी की मां को अपनी ही  बच्ची के चोरी के इल्जाम में मार-मार कर अधमरा कर देना बेहद संगीन मानवीय बर्बरता का प्रदर्शन करता है अभी तक कहीं पर भी सोशल मीडियम पर फेक  मैसेजस को रोकने का उपाय नहीं सुझाया गया है.  पुलिस को चाहिए कि वह ऐसे मैसेज पर रोक लगाएं तथा आम जन में जागरुकता फैलाने का काम करें ताकि आने वाले दिनों में सभी को भीड़ और  फेक मैसेज के कुप्रभाव से बचाया जा सके. 

Share Article :




You may also like